छात्रों से भरी टाटामैजिक पलटी, कई बच्चे घायल, 2 गंभीर

छात्रों से भरी टाटामैजिक पलटी, कई बच्चे घायल, 2 गंभीर

  •  
  • Publish Date - August 30, 2018 / 08:07 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

मुरैना। जिले के सरायछोला थाना इलाके के मृगपुरा गांव के पास एक निजी स्कूल की टाटामैजिक तेज गति और ड्राइवर की लापरवाही के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार एक दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लि जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद भी स्कूल प्रबंधक या शिक्षक बच्चों की हालत जानने के लिए जिला अस्पताल नही पहुंचा। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है

दरअसल एक एमएस विनायक स्कूल बघपुरा की टाटामैजिक मृगपुरा गांव से बच्चों को लेकर स्कूल के लिये निकली थी। थोड़ी देर बाद मृगपुरा गांव के पास ही तेज गति व ड्राइवर की लापरवाही के चलते स्कूल की टाटामैजिक अनियंत्रित होकर पलट गई। इससे उसमें सवार एक दर्जन से अधिक बच्चे घायल हो गए। इनमें 2 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है घायल बच्चों को परिजन ने जिला अस्पताल में पहुँच ग है। जहां बच्चों का इलाज जारी है।

यह भी पढ़ें : नेपाल दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बिम्सटेक सम्मेलन में आतंकवाद सहित कई मुद्दो पर होगी चर्चा

बताया जा रहा है कि टाटामैजिक में क्षमता से अधिक बच्चे थे। गौरतलब है कि इसी के चलते पहले भी ऐसे दो बड़े हादसे हो चुके है जिसमें कई बच्चे घायल हुए थे और एक बच्चे की मौत हुई थी फिर भी जिम्मेदार अधिकारी मौन बैठे हुए हैं।

 वेब डेस्क, IBC24