महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण एमपीएससी की परीक्षा स्थगित

महाराष्ट्र में कोविड-19 के कारण एमपीएससी की परीक्षा स्थगित

  •  
  • Publish Date - April 9, 2021 / 12:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

मुंबई, नौ अप्रैल (भाषा) महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में कोविड-19 मामलों में बढोतरी को देखते हुए शुक्रवार को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) की परीक्षा स्थगित कर दी, जो 11 अप्रैल को होनी थी।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में कैबिनेट मंत्रियों, विधान परिषद में विपक्ष के नेता प्रवीण दारेकर, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) से जारी एक बयान में कहा गया है कि जब भी परीक्षा आयोजित की जाएगी, तब उम्मीदवारों द्वारा आवेदन में उल्लेखित आयु पर विचार किया जाएगा।

भाषा कृष्ण उमा

उमा