मिट्टी का टीला ढहा, एक महिला की मौत, छह जख्मी

मिट्टी का टीला ढहा, एक महिला की मौत, छह जख्मी

  •  
  • Publish Date - September 13, 2020 / 10:52 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

हमीरपुर (उप्र), 13 सितंबर (भाषा) हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में रविवार को खुदायी के दौरान मिट्टी का टीला ढहने से उसमें दबकर एक महिला की मौत हो गयी जबकि छह अन्य महिलाएं घायल हो गईं।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौहर गांव में सुबह कुछ महिलाएं घर में पुताई के लिए मिट्टी खोद रही थीं, तभी अचानक मिट्टी का भारी टीला उनके ऊपर गिर गया और सात महिलाएं उसमें दब गईं।

उन्होंने बताया कि ‘शोर-शराबा सुनकर ग्रामीणों ने मिट्टी के नीचे दबी महिलाओं को बाहर निकाला, लेकिन तब तक जगदीश निषाद की पत्नी रीना (25) की मौत हो चुकी थी।

पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और घायल महिलाओं को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा