मुंबई: लालबाग सिलेंडर विस्फोट में एक और पीड़ित की मौत, मृतक संख्या बढ़कर नौ हुई

मुंबई: लालबाग सिलेंडर विस्फोट में एक और पीड़ित की मौत, मृतक संख्या बढ़कर नौ हुई

  •  
  • Publish Date - December 25, 2020 / 05:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:01 PM IST

मुंबई,25 दिसंबर (भाषा) मुंबई के लालबाग क्षेत्र में चार मंजिला एक आवासीय इमारत में गैस सिलेंडर विस्फोट की घटना में जख्मी हुए एक और व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत होने के बाद हादसे में मृतक संख्या बढ़कर नौ हो गई।

बीएमसी के एक अधिकारी ने बताया कि हादसे में घायल हुए 50 वर्षीय एक व्यक्ति की शुक्रवार शाम 4:20 बजे मसीना अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे में 16 लोग जख्मी हो गए थे जिनमें से अब तक नौ लोगों की मौत हो चुकी है।

मुंबई के लालबाग क्षेत्र में चार मंजिला एक आवासीय इमारत में छह दिसंबर को सुबह सात बजे गैस सिलेंडर विस्फोट के कारण आग लग गई थी।

भाषा

शुभांशि माधव

माधव