मुंबई: एनसीबी ने 10 लाख रुपये मूल्य का 400 ग्राम एमडीएमए जब्त किया

मुंबई: एनसीबी ने 10 लाख रुपये मूल्य का 400 ग्राम एमडीएमए जब्त किया

  •  
  • Publish Date - January 3, 2021 / 04:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

मुंबई, तीन जनवरी (भाषा) मुंबई में कथित रूप से 400 ग्राम नशीले पदार्थ एमडीएमए के साथ एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। मादक पदार्थ का मूल्य 10 लाख रुपये बताया गया है। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि शनिवार रात बांद्रा (पश्चिम) में गुरू नानक रोड से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ के आधार पर ठाणे जिले के निकटवर्ती भायंदर में एक होटल में छापेमारी की गई ।

अधिकारी ने कहा, ” व्यक्ति की पहचान चंदा शेख (27) के रूप में हुई है । उसके पास से 400 ग्राम एमडीएमए बरामद किया गया है। एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसने खुद के अभिनेत्री होने का दावा किया है। होटल में छापेमारी के दौरान एक संदिग्ध भाग निकला। उसको पकड़ने के प्रयास जारी हैं।”

भाषा जोहेब नरेश

नरेश