मुंबई : वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में नौ मोटरसाइकिल चालक गिरफ्तार

मुंबई : वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में नौ मोटरसाइकिल चालक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 24, 2021 / 03:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

मुंबई, 24 जनवरी (भाषा) वेस्टर्न एक्सप्रेस वे पर लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में रविवार को नौ मोटरसाइकिल चालकों को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह कार्रवाई बांद्रा यातायात प्रकोष्ठ ने विशेष ‘ सड़क सुरक्षा अभियान’ के तहत की।

अधिकारी ने बताया, ‘‘नौ मोटरसाइकिल चालकों को राजमार्ग के ट्राएंगल प्वाइंट के पास पकड़ा गया। उनकी मोटर साइकिल जब्त कर ली गई है और आरोपियों को बांद्रा पुलिस के हवाले कर दिया गया है।’’

उन्होंने बताया कि बाइक मोटरसाइकिल चालकों को भारतीय दंड संहिता की धारा -279 (लापरवाही से वाहन चलाना), धारा-336 (जीवन को या अन्य की सुरक्षा को खतरे में डालना) के तहत गिरफ्तार किया गया है।

अधिकारी ने बताया कि सड़क सुरक्षा अभियान पुलिस उपायुक्त (यातायात) नंदकुमार ठाकुर के निर्देश पर चलाया जा रहा है।

भाषा धीरज नीरज

नीरज