मुजफ्फरनगर, एक अक्टूबर (भाषा) जिले में नर्सिंग होम चलाने वाले एक डॉक्टर के खिलाफ कोरोना नियमों का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है।
नर्सिंग होम के छह कर्मचारियों सहित सात लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रवीण चोपड़ा के अनुसार डॉ. देवेन्द्र कुमार के खिलाफ अधिकारियों को संक्रमितों की जानकारी नहीं देने का मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने बताया कि उनके छह कर्मचारियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी, इसके बावजूद वे दूसरे मरीजों की देखभाल कर रहे थे।
भाषा निहारिका दिलीप
दिलीप