बालोद। जिले में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिला भाजपा द्वारा जिले के दो नगर पालिका बालोद व दल्लीराजहरा और 6 नगर पंचायत गुरूर, चिखलाकसा, डौण्डी, डौण्डीलोहारा, गुंण्डादेही व अर्जुन्दा के 137 पार्षद प्रत्याषियोें की सूची बुधवार को जिला कार्यालय मे जारी किया गया।
यह भी पढ़ें — भाजपा विधायक ने कांग्रेस MLA आरिफ मसूद को बताया सिमी समर्थक, जवाब मिला साबित करके दिखाएं
भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने इस बात पर जोर दिया कि प्रत्याशी चयन के दौरान पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को महत्व दिया गया है। दूसरी ओर दोपहर बाद काॅग्रेस ने भी जिले के दोनों नगर पालिका व 6 नगर पंचायत में पार्षद प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें — अंतागढ़ टेपकांड में एक और बड़े बीेजेपी नेता का नाम, फिरोज सिद्दीकी का दावा
बता दें कि हर बार की तरह इस बार भी चिखलाकसा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक एक चौदह व पन्द्रह में भाजपा व काॅग्रेस के कोई भी प्रत्याशी नही हैं। पार्षद प्रत्याषियों की सूची जारी होते ही जिले में निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मी और भी बढ़ गई है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kZoCkm8PzDY” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>