नंदिता दास ने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली

नंदिता दास ने कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली

  •  
  • Publish Date - April 3, 2021 / 09:14 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:54 PM IST

मुंबई, तीन अप्रैल (भाषा) अभिनेत्री-निर्देशक नंदिता दास ने शनिवार को कोरोना वायरस टीके की पहली खुराक ली।

अदाकारा ने टीका लेने के दौरान की अपनी तस्वीर के साथ इंस्टाग्राम पर यह सूचना दी।

तस्वीर में 51 वर्षीय अभिनेत्री अस्पताल में एक नर्स से टीका लगवाते समय खुशी का इजहार करती दिख रही हैं।

‘फायर’, ‘अर्थ’, ‘बवंडर’, ‘कमली’ और ‘बिफोर द रेंस’ जैसी फिल्मों में अभिनय के लिए प्रशंसा बटोर चुकीं दास ने लोगों से टीका लगवाने की अपील की।

उन्होंने लिखा, ‘‘टीके की पहली खुराक ली। आप भी लीजिए।’’

दास टीकाकरण कराने वाले भारतीय सेलिब्रिटी में शामिल हो गयी हैं। कमल हासन, नागार्जुन, अमिताभ बच्चन, रोहित शेट्टी, सलमान खान, संजय दत्त, शर्मिला टैगोर, धर्मेंद्र, जितेंद्र, नीना गुप्ता, राकेश रोशन और जॉनी लीवर टीका लगवा चुके हैं।

पिछले सप्ताह सरकार ने एक अप्रैल से 45 साल से ऊपर सभी लोगों को कोविड-19 का टीका लगवाने की अनुमति दी थी।

भाषा सुरभि शाहिद

शाहिद