जगदलपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बीजापुर के जांगला पहुंच चुके हैं। इसके पहले जगदलपुर विमानतल पर सीएम डॉ रमन सिंह सहित मंत्रीमंडल के सहयोगियों ने उनका स्वागत किया। खास बात यह रही है कि इस बार पीएम का स्वागत प्रोटोकॉल के तहत हुआ। कलेक्टर और एसपी ड्रेस कोड में नजर आए। पीएम का गुलाब देकर स्वागत किया गया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बस्तर संभागीय मुख्यालय जगदलपुर के एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने अगुवानी की। उन्होंने पुष्प भेंट कर उनका छत्तीसगढ़ के बस्तर आगमन पर आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर पर राजस्व एवं बस्तर जिले के प्रभारी मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, राज्य सभा सदस्य रामविचार नेताम, जगदलपुर विधायक संतोष बाफना, महापौर जतिन जायसवाल,प्रदेश के मुख्य सचिव अजय सिंह, पुलिस महानिदेशक ए.एन.उपाध्याय, कमिश्नर दिलीप वासनीकर,कलेक्टर धंनजय देवांगन, पुलिस अधीक्षक डी श्रवण ने स्वागत किया। भारतीय वायुसेना के विमान से पहुंचे प्रधानमंत्री यहां कुछ देर रूक कर हेलीकाप्टर से बीजापुर जिले के जांगला के लिए रवाना हुए। इस वक्त वे जांगला पहुंच गए हैं।
प्रधानमंत्री इस अवसर पर बीजापुर के जांगला में आयुष्मान भारत योजना का राष्ट्रीय शुभारंभ करेंगे तथा केन्द्र एवं राज्य की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि पीएम के इसके पहले के बस्तर दौरे में तत्कालीन कलेक्टर अमित कटारिया के काला चश्मा लगाकर स्वागत करने पर विवाद हुआ था। इसे पीएम की गरिमा के खिलाफ मानते हुए आलोचना हुई थी। प्रधानमंत्री के इस दौरे में प्रोटोकॉल का खास ध्यान रखा गया था और अधिकारी ड्रेस कोड में नजर आए।
वेब डेस्क, IBC24