Reported By: Farooq Memon
,Surrendered Naxalites Appeal for Surrender, image source: ibc24
Gariaband News: गरियाबंद में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली अब पड़ोसी जिलों में सक्रिय नक्सलियों से समर्पण की अपील कर रहे हैं। (Surrendered Naxalites Appeal) उन्होंने कई नक्सलियों को नाम लेते हुए उसने समर्पण करने को कहा है, साथ ही कहा है कि समर्पण करना ही सुरक्षित रास्ता है। वहीं गरियाबंद एसपी ने भी बचे हुए उन नक्सलियों से समर्पण की अपील की है।
दरअसल नक्सलियों का सीतानदी, उदंती और नुआपाडा मिलकर एक डिविजन माना जाता है। (Surrendered Naxalites Appeal) जिसके अंतर्गत अलग-अलग एरिया कमेटी कार्यरत थी। गरियाबंद जिले में सक्रिय सभी नक्सलियों के बाद अब संभावना है कि जल्द पड़ोसी सीतानदी एरिया कमेटी भी समर्पण कर सकती है। वहीं गरियाबंद एसपी ने भी बचे हुए उन नक्सलियों से समर्पण की अपील की है।
इसे लेकर दो दिन पहले समर्पित हुए अंजू और बलदेव नामक नक्सलियों ने रामदास, उषा तथा ज्योति नामक नक्सलियों के नाम लेते हुए वीडियो जारी कर एक अपील की है। (Surrendered Naxalites Appeal) जिसमें उन्होंने कहा कि समर्पण करना सुरक्षित है, सीधे एसपी के फोन नंबर पर बात कर हमने समर्पण किया। आप भी विश्वास पात्र लोगों के फोन से सीधे एसपी से बात कर समर्पण कर सकते हैं।
दरअसल, दोनों एरिया कमेटी में वायरलेस सेट के माध्यम से एक साथ समर्पण की तैयारी चल रही थी। इसके बाद सीतानदी एरिया कमेटी समर्पण हेतु नहीं आई, जिसे लेकर अब समर्पण करने की अपील दो दिन पहले समर्पण करने वाले नक्सली कर रहे हैं। (Surrendered Naxalites Appeal) बता दें कि सीतानदी एरिया कमेटी में 09 नक्सली अभी भी सक्रिय बताए जा रहे हैं, जिनको समर्पण कराने का प्रयास जारी है। इसे लेकर एक अपील गरियाबंद जिले के एसपी वेद व्रत सिरमौर ने भी की है।
बता दें कि रायपुर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। गरियाबंद जिले में 9 नक्सलियों ने हथियारों के साथ आत्मसमर्पण किया है। इसके बाद उनकी निशानदेही पर गरियाबंद और धमतरी जिलों के जंगलों से नक्सलियों के छिपाए गए हथियार डंप भी बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, 19 जनवरी 2026 को गरियाबंद जिले में 9 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया। यह राज्य सरकार की आत्मसमर्पण और पुनर्वास नीति का सकारात्मक परिणाम माना जा रहा है। आत्मसमर्पित नक्सलियों से मिली जानकारी के आधार पर 20 जनवरी को जिला पुलिस और E-30 टीम को जंगल क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के लिए रवाना किया गया।
थाना शोभा क्षेत्र के ग्राम रक्शापथरा के जंगल में सघन तलाशी अभियान के दौरान पहाड़ी इलाके में चट्टानों के पास छुपाकर रखा गया एक AK-47 और एक 12 बोर हथियार बरामद किया गया।