IBC24 की खास पहल नर्मदा-चंबल जन कारवां जारी.. आज सिवनी पहुंचेगा का पड़ाव

IBC24 की खास पहल नर्मदा-चंबल जन कारवां जारी.. आज सिवनी पहुंचेगा का पड़ाव

  •  
  • Publish Date - May 15, 2017 / 03:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:23 PM IST

आईबीसी24 की खास पहल नर्मदा-चंबल जनकारवां का पड़ाव आज..सिवनी पहुंचेगा. नर्मदा-चंबल जनकारवां का मकसद है..मध्यप्रदेश के आंचल में बसे अंचलों की समस्याओं और मुद्दों को मुखर करना। 1 मई से शुरू हुआ जनकारवां 14 शहरों में अपना पड़ाव डाल चुका है। आज नर्मदा-चंबल जनकारवां का 15वां दिन है और आज जनकारवां सिवनी पहुंच रहा है। जहां जनचौपाल लगेगी और यहां की जनता अपनी आवाज जिम्मेदारों तक पहुंचाएगी।