राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकार 30 को देंगे प्रस्तुति, बिखरेगी बहुरंगी छटा

30 national and international artists will be presented, multicolored shade will be scattered

  •  
  • Publish Date - October 29, 2021 / 04:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

रायपुर। राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव एवं राज्योत्सव 2021 के तृतीय दिवस 30 अक्टूबर को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कलाकारों द्वारा विभिन्न विधाओं पर आकर्षक तथा मनोहारी नृत्य की प्रस्तुति से बहुरंगी छटा बिखरेंगे।

पढ़ें- घर के बाहर खड़ी 4 साल की बच्ची पर कुत्ते ने किया हमला, गर्दन पकड़कर घसीटने लगा.. पड़ोसी ने ऐसे बचाई जान 

इस अवसर पर माली, उजबेकिस्तान ,स्वाजीलैण्ड, श्रीलंका तथा युगांडा सहित देश के विभिन्न राज्यों द्वारा नृत्यों की प्रस्तुति दी जाएगी।

पढ़ें- ‘तू यहीं है.. रिलीज’, सिद्धार्थ शुक्ला को शहनाज ने दी श्रद्धांजलि.. इमोशनल कर देगा ये सॉन्ग

राजधानी रायपुर के साईंस कॉलेज मैदान में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में 30 अक्टूबर को प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक कलाकारों द्वारा पूर्वाभ्यास के लिए समय निर्धारित है।

पढ़ें- 1 रुपये का यह पुराना नोट बना सकता है लखपति, जानिए- क्या है तरीका? और कैसे मिलेगी रकम

इसके पश्चात् सुबह 9 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक निकोबारी नृत्य -अण्डमान-निकोबार,स्वांग-राजस्थान,वासवा-गुजरात,छाऊ-झारखण्ड,संथाली-पश्चिम बंगाल, खरिंग खरग फेचक-मणिपुर, घा हानू-लद्दाख, माकू हे निची-नागालैण्ड, गारसिया -राजस्थान, उरांव-कर्मा-छत्तीसगढ़,हारूल/झैंता/ हरिण नृत्य -उत्तराखण्ड की प्रस्तुति होगी।

पढ़ें- 17 साल की लड़की लव अफेयर में हो गई प्रेग्नेंट, अब यू्ट्यूब देखकर बच्चे को दिया जन्म

इसी तरह दोपहर 2.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक प्रदर्शनकारी प्रस्तुतियां के तहत माली, उजबेकिस्तान ,स्वाजीलैण्ड तथा श्रीलंका के कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी। समारोह में अतिथियों के समक्ष रात्रि 8 बजे से युगांडा और दो प्रथम स्थान प्राप्त विजेताओं की प्रस्तुति होगी।