पखांजूर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में एक गांव वाले की हत्या कर दी है।मिली जानकारी के अनूसार ग्राम पंचायत पड़ेंगा निवासी रैजू राम अपने घर में सो रहा था।इसी बीच करीब पचास से अधिक हथियार बन्द माओवादीयो रैजू के घर पहुंचे और रैजू को पकड़कर जंगल कि ओर ले गये और उधर ले जाने के बाद जनअदालत लगाया जिसमें 27 वर्षीय युवक रैजू राम पर माओवादियों ने पुलिस का मुखबिरी करने का आरोप लगाया और मारपीट करने लगे।
ये भी पढ़ें –गोल्ड का पहला गीत ‘नैनो ने बांधी’ हुआ रिलीज
रैजू राम के साथ मारपीट करता देख रैजू के परिजन गिड़गिड़ाते रहे लेकिन माओवादियों ने परिजनो की एक न सूनी।और रैजू राम के साथ मारपिट करते हूये अधमरा कर दिया और कूछ देर के बाद उसकी पीठ में एसएलआर बन्दूक से गोली मार कर हत्या कर दी।एसएलआर बन्दूक से चली गोली युवक के पीठ सेे होते हुए आरपार होकर सीने के बीचों बीच से पार हो गई और रैजू राम तड़पता रहा।और उसके परिजन भी बिखलते रोते रहे।जिसके बाद युवक की लाश के पास पर्चे फेंक कर माओवादी जंगल की तरफ चले गए।
ये भी पढ़ें –गुफा में फंसे खिलाड़ियों को निकालने ऑपरेशन जारी, कोच ने पैरेंट्स से मांगी माफी
माओवादियों द्वारा फेंके गए पर्चे में लिखा है की अनूसार माआवादीयो ने रैजू पर पुलिस मुखबिरी का अरोप लगाया है।और चेतावनी दी है कि कोई भी पुलिस का मुखबिरी करेगा उसका यही हश्र होगा।
वेब डेस्क IBC24