सुकमा। जिले मे नक्सलियो की नई रणनीति का ख़ामियाज़ा यहाँ के आम आदिवासी किसानों को भुगतना पड़ रहा है.दरअसल सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने जगह जगह आईईडी प्लांट कर रखा है। जिनमें से चिंतागुफा ताड़मेटला मिनपा डब्बाकोंटा इलाके मे बहुत अधिक मात्रा में आईईडी और स्पाईक होल लगाया गया है।
ये भी पढ़ें –नौकरी का झांसा देकर नाबालिग को बेचा दिल्ली में, लड़की को बंधक बनाकर किया गया दुष्कर्म
इस घटनाक्रम में जवानों को टारगेट करने के लिए जो आईईडी लगाया गया है उससे अब यहाँ के ग्रामीण और मवेसी निशाना बन रहे हैं। बीते एक सप्ताह मे चिंतागुफा इलाके मे दो बार आईईडी ब्लास्ट हुई है जिनमें से दो किसानों की मवेशी नक्सलियो द्वारा लगाए आईईडी का शिकार हो गए। सुकमा पुलिस को ग्रामीणों द्वारा शिकायत की जा रही है की नक्सली खेतों मे खेतों के मेड़ों मे भारी मात्रा मे आईईडी व स्पाईक होल प्लांट किया हुआ है जिससे ग्रामीणों ने इससे निजात दिलाने की माँग एसपी अभिषेक मीना से की है।
वेब डेस्क IBC24