नक्सल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 6 नक्सली, इंसास रायफल सहित बड़ी मात्रा में सामान बरामद

नक्सल मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 6 नक्सली, इंसास रायफल सहित बड़ी मात्रा में सामान बरामद

  •  
  • Publish Date - July 27, 2019 / 12:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

जगदलपुर। तिरिया-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। साथ ही उनके पास से इंसास रायफल समेत भारी मात्रा में समान बरामद हुआ है। यह कार्रवाई डीआरजी और एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना रहा रहा है।

read more: पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, निज सचिव के घर से ईओडब्ल्यू को मिले अहम दस्तावेज

मामले की जानकारी देते हुए ​पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हमारी सुरक्षाबलों की पार्टी सर्चिंग मे निकली हुई थी। तभी ओडिशा बॉर्डर के करीब तिरिया के जंगलों मे यह मुठभेड़ हुई है। आगामी 28 जुलाई से नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है जिसके लिए एहतियात के तौर पर तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।

read more: पुलिस अभिरक्षा में हो रही मौतों के बाद सख्त हुए डीजीपी, पुलिस ​अधीक्षकों को जारी किए ये निर्देश

वहीं सुकमा जिले में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को लेकर एसपी ने हाई अलर्ट जारी किया है। बैठक में सड़कों में आने वाले नक्सलियों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी शलभ सिंहा ने जवानों को 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। जिले के कई थानों में एसपी शलभ सिंहा ने पहुंचकर निर्देश दिए हैं।

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/vinWqBZM8fg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>