जगदलपुर। तिरिया-ओडिशा बॉर्डर पर पुलिस नक्सल मुठभेड़ में 6 नक्सली मारे गए हैं। साथ ही उनके पास से इंसास रायफल समेत भारी मात्रा में समान बरामद हुआ है। यह कार्रवाई डीआरजी और एसटीएफ द्वारा संयुक्त रूप से की गई। इसे सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी माना रहा रहा है।
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह हमारी सुरक्षाबलों की पार्टी सर्चिंग मे निकली हुई थी। तभी ओडिशा बॉर्डर के करीब तिरिया के जंगलों मे यह मुठभेड़ हुई है। आगामी 28 जुलाई से नक्सलियों ने शहीदी सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है जिसके लिए एहतियात के तौर पर तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं।
read more: पुलिस अभिरक्षा में हो रही मौतों के बाद सख्त हुए डीजीपी, पुलिस अधीक्षकों को जारी किए ये निर्देश
वहीं सुकमा जिले में नक्सलियों के शहीदी सप्ताह को लेकर एसपी ने हाई अलर्ट जारी किया है। बैठक में सड़कों में आने वाले नक्सलियों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए हैं। एसपी शलभ सिंहा ने जवानों को 24 घंटे मुस्तैद रहने के निर्देश दिए है। जिले के कई थानों में एसपी शलभ सिंहा ने पहुंचकर निर्देश दिए हैं।
<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/vinWqBZM8fg” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>