दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में एक बार फिर नक्सलियों का अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार दंतेवाड़ जिले के जगरगुंडा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से लौट रहे क्षेत्रिय व्यापारियों को नक्सलियों ने रोककर बाजार बंद करने की चेतावनी दी है। नक्सलियों ने यहां कुछ व्यापारियों से मारपीट भी की साथ ही उन्हे जगरगुंडा में लगने वाले साप्ताहिक बाजार से दूर रहने की चेतावनी भी दी है।
यह भी पढ़ें – पूर्व प्रेमी को मिलने बुलाया और कर दिया चाकू से हमला
व्यापारियों का कहना है कि जब वे साप्ताहिक बाजार से वापस लौट रहे थे तब ही कहीं से नक्सलियों के ग्रुप ने उन्हे घेर लिया और अचानक ही कुछ साथी व्यापारियों को मारना शुरू कर दिया और सभी को चेतावनी देते हुए जगरगुंडा साप्ताहिक बाजार बंद कर यहां कभी नहीं आने की धमकी दी है। घाटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच करने की बात कही है।
वेब डेस्क, IBC24