SSR Death Case: NCB ने सुशांत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को किया अरेस्‍ट

SSR Death Case: NCB ने सुशांत के निजी स्टाफ के सदस्य दीपेश सावंत को किया अरेस्‍ट

  •  
  • Publish Date - December 4, 2022 / 02:15 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

मुंबई, पांच सितंबर (भाषा) नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने शनिवार को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ मामले की जांच के सिलिसले में राजपूत के निजी स्टाफ सदस्य दीपेश सावंत को गिरफ्तार कर लिया।

इसके साथ ही इस मामले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

ये भी पढ़ें- कोरोना अपडेट: छत्तीसगढ़ में आज फिर 19 कोरोना संक्रमितों की मौत, 252…

अधिकारियों ने बताया कि दीपेश सावंत को एनडीपीएस कानून की धाराओं के तहत गिरफ्तार किया गया है। उससे सुबह से पूछताछ हो रही थी।

एनसीबी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहले कहा था कि सावंत की भूमिका मामले में एक ‘गवाह’ की है।

एजेंसी ने शुक्रवार को इस मामले में शौविक चक्रवर्ती (24) और राजपूत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़ें- कोरोना संक्रमितों को मोबाइल पर मिल रहे उनकी रिपोर्ट नेगेटिव होने का…