महाराष्ट्र में राकांपा ने परली नगर परिषद में एक समिति के प्रमुख का पद शिवसेना को दिया

महाराष्ट्र में राकांपा ने परली नगर परिषद में एक समिति के प्रमुख का पद शिवसेना को दिया

महाराष्ट्र में राकांपा ने परली नगर परिषद में एक समिति के प्रमुख का पद शिवसेना को दिया
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: January 22, 2021 1:17 pm IST

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) राकांपा ने अपने नियंत्रण वाली परली नगर परिषद में एक समिति के अध्यक्ष का पद शिवसेना को दिया है जिसका परिषद में मात्र एक पार्षद है। यह जानकारी महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे के कार्यालय की ओर से शुक्रवार को दी गई।

मुंडे के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि राकांपा ने शिवसेना पार्षद गंगासागर शिंदे को महिला एवं बाल विकास समिति अध्यक्ष का पद दिया है।

शिवसेना और राकांपा राज्य में महा विकास अघाडी (एमवीए) सरकार में सहयोगी हैं। कांग्रेस परिषद में तीसरी घटक है।

 ⁠

बयान के अनुसार, मुंडे के गृह जिले बीड में परली नगर परिषद में 35 पार्षद हैं। बयान में कहा गया है कि लगभग 30 पार्षद राकांपा के हैं।

भाषा अमित उमा

उमा


लेखक के बारे में