हाथरस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को

हाथरस मामले में अगली सुनवाई 27 जनवरी को

  •  
  • Publish Date - December 16, 2020 / 02:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

लखनऊ, 16 दिसंबर (भाषा) इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खंड पीठ ने बुधवार को हाथरस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी तय की, क्योंकि सीबीआई ने जांच पूरी करने के लिए कुछ और समय मांगा है।

सीबीआई ने अदालत को सूचित किया कि जांच पूरी करने में कुछ और समय लगेगा। केन्द्रीय एजेंसी ने फिलहाल स्थिति रिपोर्ट दाखिल नहीं की है। अब सुनवाई की अगली तारीख 27 जनवरी को तय की गई है।

न्यायमूर्ति पंकज मित्तल और न्यायमूर्ति राजन रॉय की खंडपीठ इस मामले की सुनवाई कर रही है। हाथरस कथित बलात्कार एवं हत्याकांड मामले की जांच कर रही सीबीआई ने 25 नवंबर को इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के समक्ष तफ्तीश की स्थिति रिपोर्ट पेश की थी।

गौरतलब है कि 14 सितंबर को अपने गांव के चार लोगों द्वारा कथित सामूहिक बलात्कार के बाद एक पखवाड़े बाद दिल्ली के अस्पताल में इलाज के दौरान 19 वर्षीय युवती की मृत्यु हो गई थी। उसका गाँव में आधी रात को अंतिम संस्कार किया गया था।

भाषा सं अभिनव जफर अर्पणा

अर्पणा