काशी विश्‍वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बहस पूरी, तीन अक्टूबर को सुनाया जा सकता है फैसला

काशी विश्‍वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में बहस पूरी, तीन अक्टूबर को सुनाया जा सकता है फैसला

  •  
  • Publish Date - September 28, 2020 / 04:27 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद मामले में 3 अक्टूबर को अगली सुनवाई होगी। जिला जज की अदालत में सेंट्रल सुन्नी वक्फ बोर्ड की ओर से दाखिल सिविल रिवीजन याचिका पर सोमवार को बहस पूरी हुई जिसे विश्वनाथ मंदिर की ओर से चुनौती दी गयी थी। याचिका में मुस्लिम पक्षकारों ने सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत को मामले की सुनवाई का क्षेत्राधिकार होने के प्रश्न पर आदेश को चुनौती दी थी।

Read More: नये कृषि कानूनों को लेकर कांग्रेस और प्रसपा का प्रदर्शन, पुलिस ने किया लाठीचार्ज

भगवान काशी विश्वनाथ के अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने बताया कि वक्फ बोर्ड चाहता है कि यह मामला वक्फ ट्रिब्यूनल लखनऊ में चलाया जाए। जिला जज ने सोमवार की बहस के बाद अपना आदेश सुरक्षित कर लिया है। अगली सुनवाई 3 अक्टूबर को होगी। रस्तोगी ने बताया कि परिसर का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा सर्वेक्षण कराने की अपील भी की गई है जिस पर मुस्लिम पक्ष की ओर से आपत्ति जताई गयी है ।

Read More: सोनिया गांधी की सलाह- कृषि बिल को निष्प्रभावी बनाने के लिए खोजें विकल्प, 2 अक्टूबर को ‘किसान-मजदूर बचाओ दिवस’ मनाएगी पार्टी

रस्तोगी ने बताया कि 1991 में ज्योतिर्लिंग भगवान विश्वनाथ के पक्षकार पंडित सोमनाथ ने मुकदमा दायर किया था। जिसमें मांग की गई थी कि मस्जिद, विश्वनाथ मंदिर का ही हिस्सा है और यहां हिन्दू आस्थावानों को दर्शन, पूजापाठ के साथ ही मरम्मत का भी अधिकार होना चाहिए। उन्होंने दावा किया कि विवादित परिसर में बाबा विश्वनाथ का शिवलिंग आज भी स्थापित है। इस पूरे मामले में भगवान काशी विश्वनाथ वादी के तौर पर और प्रतिवादी के तौर पर अंजुमन इंतजामिया प्रथम पक्ष, वहीं सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड द्वितीय पक्ष हैं।

Read More: चीन से तनाव के बीच भारत को मिलेगी 72 हजार असॉल्ट राइफल, 500 मीटर दूर से ही दुश्मन हो जाएंगे ढेर