पूर्व मंत्री कमल पटेल की याचिका पर NGT ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

पूर्व मंत्री कमल पटेल की याचिका पर NGT ने मुख्य सचिव से मांगा जवाब

  •  
  • Publish Date - May 25, 2017 / 03:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

बीजेपी सरकार में पूर्व मंत्री कमल पटेल की याचिका पर NGT ने प्रदेश के मुख्य सचिव बीपी सिंह, डीजीपी ऋषि शुक्ला, हरदा कलेक्टर श्रीकांत बनोठ, हरदा एसपी माइनिंग ऑफिसर समेत तमाम अफसरों को नोटिस जारी कर पूछा है कि क्यों न आप लोगों को पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के मामले मे कानूनी कार्रवाई की जाए…साथ ही कमल पटेल की मांग NGT ने पर हरदा,देवास मे नर्मदा किनारे हो रहे रेत के अवैध उत्खनन की जांच के लिए SIT गठित करने का निर्देश दिया है…उधर कमल पटेल के बेटे सुदीप पटेल को जिलाबदल किया जाने पर कमल पटेल ने नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा कि ये कार्रवाई दुर्भावनापूर्ण है…बेटे को जिन मामलों में आरोपी बनाया गया है वो फर्जी है…कमल पटेल ने ये भी कहा कि पूरे प्रदेश का प्रशासनिक तंत्र रेत माफियाओं के इशारों पर काम कर रहा है….