निक्की तंबोली के भाई की कोविड-19 से मौत

निक्की तंबोली के भाई की कोविड-19 से मौत

  •  
  • Publish Date - May 4, 2021 / 01:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

मुंबई, चार मई (भाषा) ‘बिग बॉस’ की पूर्व प्रतिस्पर्धी अभिनेत्री निक्की तंबोली ने मंगलवार को कहा कि उनके भाई की कोविड-19 संबंधी जटिलताओं के चलते मौत हो गयी।

निक्की तंबोली (24) ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया कि 29 वर्षीय उनके भाई जतीन को कई स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां थीं और उन्हें कोविड-19 से संक्रमित पाये जाने के बाद पिछले महीने एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनमें निमोनिया भी सामने आया। उन्हें ट्यूबरकुलोसिस बीमारी थी।

अभिनेत्री ने लिखा कि उनके भाई बस एक ही फेफड़े पर ‘जिंदा’ थे।

उन्होंने लिखा, ‘‘ आज सुबह, उनके हृदय की धड़कन रूक गयी और उसने काम करना बंद कर दिया। ईश्वर मेरे और मेरे परिवार के प्रति हमेशा दयालु रहे हैं। उन्होंने कई बार मेरे भाई की जान बचायी। लेकिन, जैसा कि हम कहते हैं कि किस्मत में जो लिखा होता है, उसे कोई बदल नहीं सकता।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘ मैं उन सभी को धन्यवाद देती हूं कि जिन्होंने मेरे भाई के लिए प्रार्थना की। वह अस्पताल से तंग आ गये थे। वह बेहतर स्थान एवं बेहतर हाथों में हैं। ईश्वर उन्हें देखेंगे।’’

अभिनेत्री ने एक अन्य पोस्ट में अपने भाई का फोटो भी साझा किया ।

भाषा

राजकुमार नरेश

नरेश