नीतीश ने आपदा को लेकर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से बातचीत की

नीतीश ने आपदा को लेकर उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री से बातचीत की

  •  
  • Publish Date - February 7, 2021 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

पटना, सात फरवरी (भाषा) बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उत्तराखंड आपदा के संदर्भ में वहां के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से टेलीफोन पर बातचीत की और वस्तुस्थिति की जानकारी ली।

नीतीश और रावत के बीच जिस वक्त बातचीत हुयी उस समय उत्तराखंड के मुख्यमंत्री घटनास्थल पर ही मौजूद थे ।

बिहार के मुख्यमंत्री ने रावत से कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि आप जल्द ही स्थिति पर नियंत्रण पाने में सफल होंगे और उत्तराखण्ड इस त्रासदी से शीघ्र उबर जायेगा। आपदा की इस घड़ी में हमलोग आपके साथ हैं ।’’

भाषा अनवर रंजन

रंजन