रिसाली नगर निगम में बीजेपी प्रत्याशी का नामांकन निरस्त, स्क्रूटनी के दौरान काटा गया नाम
Nomination of BJP candidate in Risali Municipal Corporation canceled
दुर्ग, छत्तीसगढ़। रिसाली नगर निगम में भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी का नामांकन निरस्त हो गया है। स्क्रूटनी के दौरान नॉमिनेशन रद्द किया गया है।
पढ़ें- कॉलेज जा रही 19 साल की छात्रा को बाइक में उठा ले गए बदमाश, सुनसान जगह पर किया गैंगरेप
जाति प्रमाण पत्र MP का होने के कारण नाम काटा गया है। 1 निर्दलीय का भी नाम काटा गया है। निगम में अब कुल 210 प्रत्याशी के नामांकन वैलिड पाए गए हैं।
पढ़ें- इस राज्य में बनेगा AK-203 राइफल, मोदी सरकार ने दी निर्माण को मंजूरी.. 300 मीटर दूर दुश्मन ढेर
गौरतलब है कि दो वार्डो में भाजपा कांग्रेस में सीधी टक्कर है।

Facebook



