अब इटारसी-पिपरिया के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, काम हुआ पूरा
अब इटारसी-पिपरिया के बीच दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, काम हुआ पूरा
होशंगाबाद में इटारसी और पिपरिया के बीच इलेक्ट्रिक ट्रेन जल्द दौड़ेगी.. दोनों जगहों के बीच की दूरी 67 किलोमीटर है.. इस रेल मार्ग पर विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है.. जल्द ही अनुमति मिलने के बाद यात्री ट्रेनों में इलेक्ट्रिक इंजन लगाए जाएंगे.. जिन्हें पिपरिया स्टेशन पर चेंज किया जाएगा.
इटारसी और पिपरिया के बीच AC पॉवर इंजन लगाकर टेस्टिंग भी पूरी हो चुकी है.. हालांकि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण अभी AC पॉवर इंजन नहीं लगाए जा रहे हैं.. वहीं पिपरिया-जबलपुर के बीच विद्युतीकरण का काम जोरों पर है.. आने वाले समय में जल्द ही जबलपुर और इटारसी रेल मार्ग का भी विद्युतीकरण होगा.

Facebook



