सिंधिया के कर्जमाफी के बयान पर शिवराज सिंह ने सरकार को घेरा, कहा शर्म बची हो तो माफ करें किसानों का कर्ज

सिंधिया के कर्जमाफी के बयान पर शिवराज सिंह ने सरकार को घेरा, कहा शर्म बची हो तो माफ करें किसानों का कर्ज

  •  
  • Publish Date - October 11, 2019 / 07:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

भोपाल। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक बार फिर से सरकार को घेरने का मौका मिल गया है। और ये मौका कांग्रेस के दिग्गज नेता ​ज्योतिरादित्य सिंधिया की वजह से उन्हे मिला है। शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार को एक बार फिर निशाने पर लिया है जिसमें उन्होने ट्वीट करते हुए किसानों की कर्जमाफी के लिए फैसला लेने के बात कही है।

यह भी पढ़ें — मध्य क्षेत्रीय परिषद स्थाई समिति की 13वीं बैठक, एमपी, यूपी और उत्तराखंड के अहम विषयों पर चर्चा 

शिवराज सिंह ने कर्ज माफी को लेकर ज्याेतिरादित्य सिंधिया के बयान पर सरकार को घेरते हुए कहा है कि “शिवराज ना जनता अब तो आपके ही लोग आपको आईना दिखा रहे हैं और बता रहे हैं कि कर्ज माफी नहीं हुई है कमलनाथ जी, क्या अभी आप की सरकार नहीं जागेगी किसानों की आंखों के आंसू सूख गए लेकिन उनके बैंक खातों में पैसे नहीं आए, लाज शर्म बची हो तो कर्ज माफी पर जल्द से जल्द फैसला लीजिए।

यह भी पढ़ें — प्रदेश को जवाहर नवोदय विद्यालय की सौगात, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से केंद्रीय मंत्री ने किया शिलान्यास

बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी ही पार्टी की सरकार पर हमला करते हुए कहा था कि वचन पत्र में 2 लाख तक की कर्जमाफी की बात कही गई थी लेकिन यहां सिर्फ 50 हजार तक की कर्जमाफी की गई है। 2 लाख तक का कर्ज माफ होना चाहिए।

यह भी पढ़ें — भाजपा की दो टूक, किसी भी हद तक जाएंगे लेकिन शहर की आत्मा को तोड़ने नहीं देंगे

<iframe width=”658″ height=”370″ src=”https://www.youtube.com/embed/8cm_QwiH4N4″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>