एसयूवी और टैंकर में टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल

एसयूवी और टैंकर में टक्कर में एक व्यक्ति की मौत, आठ घायल

  •  
  • Publish Date - September 21, 2020 / 09:09 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:02 PM IST

बलिया (उप्र), 21 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र में सोमवार सुबह रेखहां चट्टी के पास एक एसयूवी और टैंकर की भीषण भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि आठ अन्य घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार हिमाचल प्रदेश से बलिया आ रहे एसयूवी की सोमवार सुबह लगभग सात बजे रसड़ा- बलिया मार्ग पर रेखहां चट्टी के पास विपरीत दिशा से आ रही टैंकर से भिड़ंत हो गई।

इस टक्कर में गोविंद यादव (27) की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भाषा सं जफर अमित

अमित