छत्तीसगढ़ का प्रयाग कहे जाने वाले राजिम कुंभ क्षेत्र में ओपन मैराथन की शुरूआत हुई है. कृषि मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर मैराथन को रवाना किया. मैराथन में करीब 9000 लोग शामिल हुए हैं जिसमें महिला, पुरुषों के साथ स्कूली छात्रों ने भी हिस्सा लिया है.
ये भी पढ़ें- कुत्ते के काटने से हुई मौत पर 5 लाख रुपए देगी सरकार
ये भी पढ़ें- रामनगर में अतिक्रमण हटाने के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, विकास उपाध्याय गिरफ्तार
20 साल से ऊपर वाले प्रतिभागियों को 5 किमी, 15 से 20 साल वालों को 3 और जीरो से 15 वर्ष वालों को 2 किमी की दौड़ लगानी होगी। इसमें पहले क्रम वाले प्रतिभागियों को क्रमशः 25,15 और 10 हजार रुपए का ईनाम मिलेगा। इसी तरह दूसरे आयु वर्ग में 10 हजार, 7500 और 5 हजार एवं तीसरी कैटेगरी में 5, 3 और 2 हजार रुपए का पुरस्कार रखा गया है। इसके अलावा चौथे से दसवें नंबर पर आने वाले धावकों को 2, एक हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा।
वेब डेस्क, IBC24