रायपुर। सावन के पवित्र माह में तमाम धार्मिक आयोजन हो रहे हैं। इस माह में खासकर भगवान शिव की पूजा का खास महत्व है। यही कारण है कि तमाम शिव मंदिरों में भारी संख्या में श्रद्वालु पूजा पाठ करने पहुंच रहे हैं। साथ ही कई जगहों पर पार्थिव शिव लिंग की स्थापना कर पूजा अर्चना किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर के कबीर नगर फेस 1 में सर्वेश्वर धाम सेवा समिति द्वारा श्री रूद्र महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है।
read more : इस मंत्री ने दी भाजपा को चुनौती, कहा हिम्मत है तो सरकार गिराकर दिखाएं, भाजपा विधायकों के लिए कही ये बात
श्री सर्वेश्वर धाम मंदिर के पुजारी पंडित संजय शास्त्री ने बताया कि यह आयोजन विगत 20 जुलाई से प्रारंभ हुआ है जो कि 26 जुलाई तक चलेगा। श्री रूद्र महायज्ञ कराने के पीछे लोक कल्याण, सुख, शांति, समृद्धि और अच्छी बरसात की कामना है। उन्होने कहा कि श्री शिव संकल्प अनुष्ठान केंद्रम, काशी के तत्वाधान में आचार्य विनोद झा एवं पं. सनत कुमार पाठक के नेतृत्व में आए आचार्यजनों द्वारा इस श्री रूद्र महायज्ञ में भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंग का आवाहन, पूजन, रूद्राभिषेक एवं आरती विधिवत प्रतिदिन किया जाता है।
read more : भाजपा के इस बड़े आदिवासी नेता का बयान, भूपेश बघेल सरकार है आदिवासी हितैषी सरकार
उन्होने बताया कि रोजाना सुबह 8 बजे से पूजा प्रारंभ होती है जो शाम 5 बजे तक चलती है। इस आयोजन में सर्वेश्वर धाम समिति के सदस्यों को विशेष सहयोग मिल रहा है। 26 जुलाई को अंतिम दिन यहां महाआरती एवं महाभण्डारे का अयोजन किया गया है। उन्होने क्षेत्र के धर्म प्रेमियों से श्री रूद्र महायज्ञ में उपस्थित होकर धर्मलाभ प्राप्त करने का अहवान किया है।