हॉस्पिटल के गेट पर नवजात का जन्म, दर्द से कराहती महिला को नही मिला इलाज़

हॉस्पिटल के गेट पर नवजात का जन्म, दर्द से कराहती महिला को नही मिला इलाज़

  •  
  • Publish Date - July 23, 2018 / 07:24 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

 पन्ना। सरकारी सुविधाओं की पोल खोलते पन्ना  जिला हॉस्पिटल में एक बार फिर ऐसी घटना घटी है जो सोचने पर मजबूर करती है की आखिर सरकारी सुविधा इतनी लचर क्यों है। बता दें कि अस्पताल के  गेट पर एक प्रसूता ने बच्चे को जन्म दिया है।  मामला आज सुबह का है जहाँ बेनिसागर मोहल्ला निवासी रहीशा बानो को प्रसव पीड़ा के लिये 108 एम्बुलेंस  से जिला हॉस्पिटल लाया गया। लेकिन दर्द से कराह रही महिला को इलाज नही मिला और आखिरकार स्टेचर और इलाज़ न मिलने के कारण महिला को हॉस्पिटल के गेट में ही नवजात को जन्म देना पड़ा। 

ये भी पढ़ें –कोटा में कांग्रेस के घेराव कार्यक्रम में रेणु जोगी नहीं होंगी शामिल, संगठन की ओर से सूचना नहीं

ज्ञात हो की एक  ओर सरकार की मंशा  शत प्रतिशत प्रसव जिला हॉस्पिटल में हो यह है। जिसके चलते  सरकार  तमाम योजनायो पर खूब खर्च भी कर कर रही है लेकिन पन्ना का जिला हॉस्पिटल सुधरने का नाम नही ले रहा है.यह पहला मामला नही है जब पन्ना  जिला हॉस्पिटल में ऐसी घटना घटी होगी। कई बार यह के स्टाफ और प्रबंधन को लेकर शिकायत आई है लेकिन मैनेजमेंट है जो इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा। 

वेब डेस्क ibc24