दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की 10वीं की परीक्षा में छात्रों को 12वीं का पेपर बांट दिया गया। जिस शिक्षकों की लापरवाही के चलते यह घटना हुई उन्हे तो छोड़िए 10वीं के 124 छात्रों ने 12वीं का ही पर्चा बिना सवाल-जवाब के लिख डाला। अब या तो इन बच्चों को अपने सिलेबस के बारे में पता नहीं था या उनके लिए अंग्रेजी काल अक्षर भैंस बराबर रही होगी, फिर क्या 10वीं का पर्चा क्या 12वीं का सब एक बराबर।
यह भी पढ़ें – शराब कारोबारियों को खाद्य एवं औषधीय विभाग से लेना होगा लाइसेंस
मामला छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के कुआकोंड़ा केंद्र का है जहां की केंद्र अध्यक्ष आशा देवी कुशवाह की लापरवाही के चलते 10वीं कक्षा के बच्चों को 12वीं कक्षा का आने वाले दिनों में होने वाला था। घटना 16 अप्रैल की बताई जा रही है। दंतेवाड़ा कलेक्टर सौरभ कुमार ने घटना में घोर लापरवाही मानते हुए जांच के आदेश दे दिए है।
वेब डेस्क, IBC24