पत्थलगड़ी पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी रिपोर्ट

पत्थलगड़ी पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ सरकार से मांगी रिपोर्ट

  •  
  • Publish Date - May 16, 2018 / 02:52 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:47 PM IST

रायपुर। केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ में चल रहे पत्थलगड़ी अभियान पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है। केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य शासन ने ब्यौरा मांगा है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के जशपुर में आदिवासी अपने अधिकारों के लिए पत्थलगड़ी अभियान चला रहे हैं। इसके बाद पूरे प्रदेश में पत्थलगड़ी के मामले सामने आ रहे हैं।  आदिवासी समाज ने मंगलवार को आंदोलन भी किया था।

ये भी पढ़ें- स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर अव्वल, छत्तीसगढ़ को बेस्ट परफार्मिंग स्टेट में तीसरा स्थान

पत्थलगड़ी अभियान की अगुवाई कर रहे रिटायर्ड अफसरों की गिरफ्तारी हुई है। आदिवासी समाज गिरफ्तारी का विरोध किया है। बिलासपुर, कोरबा, रायपुर, रायगढ़, कवर्धा, धमतरी में आदिवासियों ने प्रदर्शन किया था। 29 मई को कांकेर और बलरामपुर में प्रदर्शन की घोषणा की गई है। आदिवासी समाज ने चेतावनी दी है कि उनके नेताओं को छोड़ा नहीं गया तो जशपुर, कोरबा और राजनांदगांव में आंदोलन किया जाएगा।

वेब डेस्क IBC 24