जशपुर। जशपुर जिले में सर्व आदिवासी समाज आज महापंचायत करने जा रहा है, जहां प्रदेश के कोने-कोने से आदिवासियों का जमावड़ा हो रहा है। पत्थलगड़ी करने वाले नेताओं को जेल से रिहा करने के अलावा 20 अन्य मांगों को लेकर महापंचायत में आदिवासी नेता अपनी बात रखेंगे।
ये भी पढ़ें- चेकिंग के दौरान कार ने ASI को कुचला, आधा किलोमीटर घसीटता रहा कार चालक
इस महापंचायत को लेकर प्रशासन और पुलिस अलर्ट है। कुनकुरी से 2 किलोमीटर दूर सलियाटोली खेल मैदान में पूरी तैयारी है। सर्व आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष सुरेश तिर्की ने इस महापंचायत में 50 हजार से ज्यादा लोगों के आने का दावा किया है।
ये भी पढ़ें- शहीद होने से पहले जवान औरंगजेब के आंखों में नहीं था मौत का खौप, देखिए वीडियो
‘पत्थलगड़ी’ अभियान को फिर से शुरु करने वाले कुछ नेताओं की गिरफ़्तारी के बाद सरकार यह मान बैठी थी कि मामला खत्म हो गया है। लेकिन अब सर्व आदिवासी समाज द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में ‘पत्थलगड़ी’ करने और गिरफ़्तार नेताओं की रिहाई के लिये जेल भरो अभियान चलाये जाने की घोषणा की गई है। समाज के अध्यक्ष बीपीएस नेताम के अनुसार, “हम इस लड़ाई को अंत तक लड़ेंगे.”
ये भी पढ़ें- इंटरनेशनल सेक्स रैकेट का खुलासा, मॉडल्स और स्टार्स होती थीं प्रेजेंट
चुनावी साल में आदिवासियों ने ‘पत्थलगड़ी’ मामले में सरकार के ख़िलाफ़ अपना अभियान ऐसे समय में शुरु किया है, जब राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह अपनी सरकार के 15 सालों उपलब्धियों को बताने के लिये विकास यात्रा पर निकले हुए हैं।
ये भी पढ़ें- अदा शर्मा ने दिखाई अपनी एक और अदा, वीडियो वायरल
ऐसे में आदिवासियों के इस आंदोलन पर तमाम राजनीतिक दलों की नज़रें टिकी हुई हैं एक तरफ़ जहां कांग्रेस पार्टी ने अपनी लंबी-चौड़ी टीम बना कर ‘पत्थलगड़ी’ अभियान पर अपनी ज़मीनी रिपोर्ट कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को सौंपी है, वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी ने भी अपनी जांच रिपोर्ट में सरकार पर निशाना साधा है।
वेब डेस्क, IBC24