500 रुपये की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

500 रुपये की रिश्वत लेते महिला पटवारी रंगे हाथ गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - May 22, 2018 / 01:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:58 PM IST

सागर। मध्यप्रदेश के  सागर जिले  में लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला पटवारी को 500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है,पटवारी ने किसान से नक्सा और प्रतिवेदन के एवज में पाँच सौ रुपये की रिश्वत मांगी थी।

ये भी पढ़े –  भस्म आरती का पास बेचने वाले कर्मचारियों की  कलेक्टर ने ली क्लास 

घटना सागर जिले की जैसीनगर तहसील अंतर्गत सेमाढाना पंचायत की है.बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले अशोक यादव ने अपनी  जमीन बेचने के लिए जरूरी दस्तावेज नक्शा और प्रतिवेदन पटवारी से चाहा था जिसके एवज में हल्का नंबर 170 की महिला पटवारी ऋतु वरवारिया ने किसान अशोक यादव से पांच सौ रुपये की मांग की थी जिसकी शिकायत अशोक यादव ने सागर लोकायुक्त से की,शिकायत का परीक्षण करने के बाद आज सागर के पोतदार कालोनी स्थित पटवारी के कार्यालय में 500 रुपये की रिश्वत लेते लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ महिला पटवारी को गिरफ्तार कर लिया है 

 

वेब डेस्क IBC24