वेतन वितरण को लेकर पवार ने परिवहन कर्मचारी संघ के साथ बैठक की

वेतन वितरण को लेकर पवार ने परिवहन कर्मचारी संघ के साथ बैठक की

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 04:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

मुंबई, 27 अक्टूबर (भाषा) राकांपा प्रमुख शरद पवार ने मंगलवार को परिवहन कर्मचारी संघ के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि दिवाली के लिए उनका वेतन अग्रिम वितरित कराने का प्रयास करेंगे।

संघ के एक नेता ने कहा कि पवार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि अग्रिम वेतन का मुद्दा राज्य के परिवहन मंत्री के सामने उठाया जाएगा।

महाराष्ट्र राज्य परिवहन कर्मचारी संघ के प्रमुख संदीप शिंदे और महासचिव हनुमंत ताटे ने राकांपा प्रमुख से मुलाकात कर इस मामले में उनका सहयोग मांगा।

भाषा

शुभांशि माधव

माधव