ट्रैक्टर चालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी में लगा दी आग, पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा

ट्रैक्टर चालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी में लगा दी आग, पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा

ट्रैक्टर चालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने पुलिस चौकी में लगा दी आग, पुलिसकर्मियों को बेरहमी से पीटा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: December 31, 2020 1:19 pm IST

आगरा: आगरा के थाना ताजगंज क्षेत्र में बृहस्पतिवार को एक ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की मौत के बाद गुस्साये ग्रामीणों की पुलिस से झड़प हुई। आक्रोशित लोगों ने ताजगंज की तोरा चौकी पर पथराव किया और उसमें आग लगा दी। यह जानकारी पुलिस अधिकारियों ने दी।

Read More: भाजपा संगठन में बड़ा बदलाव, सौदान सिंह बीजेपी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए, शिवप्रकाश को मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ का प्रभार

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि लोगों ने चौकी पर मौजूद एक कांस्टेबल से मारपीट की और वहां से गुजरते निबोहरा थाने में तैनात पुलिसकर्मी को वर्दी में देखकर निशाना बनाया। उन्होंने बताया कि इसमें घायल हुए दो सिपाहियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

 ⁠

Read More: नेशनल हाईवे पर अनियंत्रित होकर पलटा गैस सिलेंडर से भरा ट्रक, गैस रिसाव से हो सकता था बड़ा हादसा

अधिकारियों ने बताया कि भीड़ ने चौकी में रखा वायरलेस और लैपटॉप भी लूट लिया है तथा विवेचना को रखे कागजातों में आग लगा दी। मौके पर आईजी, एसएसपी और एसपी सिटी पहुंच चुके हैं। घटना बृहस्पतिवार दोपहर करीब 12 बजकर 20 मिनट की है।

Read More: विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने प्रदेशवासियों को दी नूतन वर्ष 2021 की बधाई और शुभकामनाएं

ग्रामीणों ने दावा किया कि ताजगंज के करबना निवासी पवन अपनी ट्रैक्टर-ट्रॉली पर बालू लेकर आ रहा था। उनका आरोप है कि ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक ने सामने खड़ी पुलिस को देखकर ट्रैक्टर-ट्रॉली तेज दौड़ा दी। ग्रामीणों का कहना है कि इससे ट्रैक्टर ट्रॉली असंतुलित होकर कुछ दूर जाने के बाद सड़क किनारे नाले में जा गिरी जिससे इसके नीचे दबकर पवन की मौत हो गयी।

Read More: सड़कों का नाम मुस्लिमों के नाम पर रखे जाने को लेकर भाजपा सांसद ने जताई आपत्ति, कहा- गैर मुस्लिम नामों पर करें विचार

पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी होने पर गांव करबना के ग्रामीण बड़ी संख्या में पहुंच गये और पुलिसकर्मियों से भिड़ एवं पथराव किया। पुलिस के अनुसार लोगों ने चौकी में आग लगा दी और बाहर खड़ी गाड़यां भी फूंक दी। घटना की जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी (सीओ) सदर महेश कुमार तीन थानों के बल के साथ मौके पर पहुंचे। आधे घण्टे बाद बवाल शांत किया जा सका।

Read More: CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 4 मई से 10 जून तक होगा एग्जाम

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) ए सतीश गणेश ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की ट्रैक्टर पलटने से मौत हो गयी है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों के गुस्से को शांत किया लेकिन मृतक के गांव के रहने वाले लोगों ने पुलिस चौकी तोरा पर तोडफ़ोड़ और आगजनी की।

Read More; Year Ender 2020: एक जनवरीः नए साल के जश्न के साथ देश-दुनिया के इतिहास में दर्ज हैं कई महत्वपूर्ण घटनाएं

उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों से उन लोगों को चिन्हित किया जा रहा है जिन्होंने कानून को अपने हाथ में लिया है। उन्होंने बताया कि मौके पर जिलाधिकारी पी एन सिंह और एसएसपी बबलू कुमार मौजूद हैं।

Read More: बिहार में राजग घटकों के बीच संबंधों में आए तनाव का फायदा उठाना चाहता है राजद

उन्होंने कहा, ‘‘हमारा प्रयास होगा कि जिन लोगों ने कानून हाथ में लिया है उनके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाए। अभी फिलहाल मौके पर शांति है। जो भी घटनाक्रम हुआ है उसकी तह तक जाने का प्रयास करेंगे और उन लोगों को चिन्हित करेंगे जिन्होंने लोगों को भड़काने का काम किया है और उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई करेंगे।’’

Read More: महाराष्ट्र: वेतन ना मिलने को लेकर रेलवे उद्घोषक ने किया आत्महत्या का प्रयास


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"