जिले भर में बिजली कटौती से परेशान लोग, जनप्रतिनिधियों के आंदोलन और संसदीय सचिव की कोशिशों के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था
जिले भर में बिजली कटौती से परेशान लोग, जनप्रतिनिधियों के आंदोलन और संसदीय सचिव की कोशिशों के बाद भी नहीं सुधर रही व्यवस्था
कोरिया। कोरिया जिले में कई घण्टे तक लगातार होने वाली बिजली कटौती और बिजली की आंख मिचौली से लोग परेशान हैं। पिछले तीन महीने से यह परेशानी ज्यादा ही बनी हुई है जिसके चलते जनप्रतिनिधियों को बिजली विभाग के कार्यालय में जाकर प्रदर्शन तक करना पड़ा है । जिला मुख्यालय बैकुंठपुर से लेकर व्यवसायिक नगरी मनेन्द्रगढ़ और सुदूर वनांचल क्षेत्र भरतपुर खड़गवां पटना इलाके में लोग बिजली विभाग की व्यवस्था से खासे परेशान हो चले हैं।
आलम यह है कि बैकुंठपुर जिला मुख्यालय में पांच-पांच घण्टे बिजली गोल रहती है जबकि मनेन्द्रगढ़ भरतपुर खड़गवां इलाके में ट्रांसफार्मर की कमी, जरूरी सामानों की कमी, कर्मचारियों की कमी और अधिकारियों में सामंजस्य की कमी के चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोड को कम करने नए सब स्टेशन की मांग भी की जा रही है तो कहीं व्यापारी संघटन प्रदर्शन की चेतावनी भी दे चुके हैं।
ये भी पढ़ें:लॉकडाउन से पहले बाजारों में उमड़ी भीड़, कई गुना महं…
बिजली की समस्या से परेशान होकर जिला पंचायत उपाध्यक्ष वेदांती तिवारी नगर पंचायत शिवपुर चरचा के अध्यक्ष अजीत लकड़ा अपने समर्थकों के साथ बिजली विभाग के कार्यालय में प्रदर्शन तक कर चुके हैं। वहीं समस्या को लेकर संसदीय सचिव अम्बिका सिंहदेव और जिला पंचायत अध्यक्ष रेणुका सिंह बिजली विभाग के कार्यालय जाकर अधिकारियों से बात कर चुकी हैं पर समस्या है कि सही होने का नाम नही ले रही है। हालांकि जिले में नए सब स्टेशन का काम भी चल रहा है और नए ट्रांसफार्मर भी आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा, अब खेती होगी लाभ का ध…
इधर जिले में बिजली की समस्या पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष नजीर अजहर का कहना है कि सरकार कांग्रेस की हो या भाजपा की रही हो बिजली की समस्या बनी हुई है, इससे सरकार की भी बदनामी हो रही है ।

Facebook



