बुलंदशहर (उप्र), एक नवंबर (भाषा) बुलंदशहर जिले के अधिकारियों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर तीन नवंबर को यहां होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारी पूरी कर ली है। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
संवाददाताओं से बात करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि जिले के 203 मतदान केंद्रों पर 2,06,452 पुरुष और 1,82,026 महिला मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे।
बुलंदशहर से भाजपा विधायक वीरेंद्र सिंह सिरोही का इस साल मार्च में निधन होने जाने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है।
प्रदेश की छह अन्य सीटों पर भी तीन नवंबर को मतदान होना है और नतीजे 10 नवंबर को आएंगे।
उन्होंने कहा कि 20 मतदान केंद्र संवेदनशील हैं और वहां अतिरिक्त बलों की तैनाती की जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिये बुलंदशहर में 2000 पुलिसकर्मियों के साथ 2500 कर्मी अन्य जिलों से भी तैनात किये गए हैं।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की तीन कंपनियों के साथ ही पीएसी की तीन कंपनियों को भी यहां तैनात किया गया है।
भाषा
प्रशांत नरेश
नरेश