बिलासपुर। बर्खास्त आरक्षक राकेश यादव की जमानत अर्जी निचली अदालत में खारिज हो गई है। राकेश यादव पुलिस और राजद्रोह के अपराध में जेल में बंद है। जमानत याचिका निचली अदालत में खारिज होने के बाद अब एडीजे कोर्ट में लगाई गई है।
बर्खास्त आरक्षक राकेश यादव को छत्तीसगढ़ पुलिस परिवार आंदोलन के सूत्रधार के रुप में माना जा रहा है। उसे 4 दिन पहले सूरजपुर के एक फॉर्म हाउस से गिरफ्तार किया गया था। अब उससे जुड़े पुलिसकर्मियों की तलाश की जा रही है। इसी कड़ी में पुलिस ने जिला पुलिस लाईन में पदस्थ आरक्षक प्रदीप दिवाकर पर पुलिस द्रोह और आईटी एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। उस पर यह कार्रवाई पुलिस परिवार आंदोलन के समर्थन व दुष्प्रचार करने को लेकर हुई है।
यह भी पढ़ें : फेसबुक पर लड़कियों की तस्वीरें दिखाकर करता था डील, और फिर इस तरह ठगता था
बता दें कि पुलिस परिवार आंदोलन के लेकर पुलिस प्रशासन शुरु से ही सख्ती बरत रहा है। हालांकि इस सख्ती के बाद भी राजधानी रायपुर के धरनास्थल पर 25 जून को 300 से ज्यादा पुलिस परिजन पहुंच गए थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।
वेब डेस्क, IBC24