राजनांदगांव: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, रायफल समेत कई समान ज़ब्त

राजनांदगांव: पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, रायफल समेत कई समान ज़ब्त

  •  
  • Publish Date - June 18, 2017 / 01:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

राजनांदगांव में औंधी थाना क्षेत्र के पेंदोडी गांव की पहाड़ी में सर्चिंग के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें पुलिस ने औंधी LOS कमांडर समिला पोटाई समेत 3 नक्सलियों को ढेर किया है। समीला पोटाई पर 8 लाख का ईनाम था, ज बकि दूसरी नक्सली रम्मो पर एक लाख रुपए का ईनाम घोषित था। बताया जा रहा है, कि पुलिस की फायरिंग में अन्य कई नक्सलियों को गोलियां लगी हैं, जिन्हें जंगल में तलाश किया जा रहा है, वहीं महाराष्ट्र पुलिस से संपर्क कर घेराबंदी भी की जा रही है। पुलिस ने नक्सलियों की एक AK47, इंसास और थ्री नाट थ्री बंदूक भी बरामद की है। पुलिस को नक्सलियों के खुफिया दस्तावेज़ और साहित्य भी मिला है। पुलिस जल्द ही अहम खुलासे भी कर सकती है। पुलिस का दावा है, कि अब औंधी क्षेत्र में एक या दो LOS सदस्य ही बचे हैं, जिन्हे जल्द ही ढेर कर दिया जाएगा। IG के मुताबिक नक्सली अब गढ़चिरौली,कांकेर और राजनांदगाव के बॉर्डर पर ही कभी कभार वारदात को अंजाम दे रहे हैं। कवर्धा के इलाकों में भी नक्सलियों की आवाजाही है। नक्सलियों ने पुराने एनकाउंटर वाली जगहों को भी छोड़ दिया है।