विधायक निधि को लेकर सियासत, भाजपा ने निधि में कटौती को अन्याय बताया, तो मंत्री ने कहा ‘सरकार ने वैक्सीनेशन में खर्च किया 50 लाख’

विधायक निधि को लेकर सियासत, भाजपा ने निधि में कटौती को अन्याय बताया, तो मंत्री ने कहा 'सरकार ने वैक्सीनेशन में खर्च किया 50 लाख'

  •  
  • Publish Date - June 19, 2021 / 11:40 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

रायपुर। संसदीय कार्य मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा है कि विधायकों की विधायक निधि वापस होगी, राज्य सरकार दो में से डेढ़ करोड़ रुपए वापस करेगी, 50 लाख रुपए राज्य सरकार ने खर्च किया है। वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार ने विधायकों की निधि ली थी।

ये भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में 56 तहसीलदारों का प्रमोशन, डिप्टी कलेक…

वहीं विधायक निधि की वापसी को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि विधायक निधि में कटौती की अगर बात हो रही है तो यह न्याय संगत नहीं है, विधानसभा क्षेत्र की जनता के साथ इस सरकार ने अन्याय किया है, विधायक निधि विधायक के क्षेत्र की जनता के विकास का पैसा है।

ये भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस हिंसा पर कोर्ट ने लिया संज्ञान, अभिनेत…

बता दें कि राज्य सरकार ने विधायकों को उनके विधायक निधि की राशि वापस करने का फैसला लिया है, प्रति विधायक डेढ़ करोड़ रुपए विधायक निधि में वापस किया जाएगा, प्रति विधायक निधि की 50 लाख रुपए सरकार ने वैक्सीनेशन में खर्च किया है, गौरतलब है कि कोरोना वैक्सीनेशन के लिए राज्य सरकार 2 करोड़ रुपए की राशि प्रति विधायक निधि से ली थी। अब जब केंद्र ने वैक्सीनेशन की जिम्मेदारी ले ली है तो ऐसे में राज्य सरकार शेष बची हुई निधि वापस करने जा रही है।

ये भी पढ़ें: Actor Sonu sood case high court : अभिनेता सोनू सूद के साथ स्थानीय क…