विद्युत विभाग ने काटी 250 घरों के बिजली कनेक्शन 

विद्युत विभाग ने काटी 250 घरों के बिजली कनेक्शन 

  •  
  • Publish Date - May 30, 2017 / 03:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

 

इंदौर के पंचशील नगर में विद्युत विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 250 घरों के बिजली कनेक्शन काट दिए है….दरअसल यहाँ रहने वाले लोगों ने पिछले 1 साल से भी ज्यादा समय से बिजली बिल जमा नहीं किया है….जिससे इन पर विभाग का 38 लाख रुपए बकाया है…दरअसल पंचशील नगर जवाहरलाल नेहरू नेशनल अर्बन रूरल मैनेजमेंट के तहत बसाया गया है…जिसके तहत शहर की कई बस्तियों को हटाकर बिल्डिंग बनाकर लोगों को सरकार ने रहने के लिए फ्लैट्स दिए है….वहीं यहां के रहवासियों को सरकारी योजना के तहत बिजली बिल का 50 प्रतिशत सरचार्ज भी माफ है….इसके बावजूद यहां के लोग बिजली बिल नहीं भर रहे है….इसके लिए कई बार विभाग ने समझाइश भी दी…लेकिन फिर भी बिल जमा नहीं करने पर विभाग ने बिजली कनेक्शन काट दिए…।