मंदिर में नमाज़ मामला : शुक्रवार को होगी अगली सुनवाई

मंदिर में नमाज़ मामला : शुक्रवार को होगी अगली सुनवाई

  •  
  • Publish Date - November 18, 2020 / 04:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

मथुरा, 18 नवम्बर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में नन्दगांव के प्राचीन नन्दबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी फैजल खान की जमानत याचिका पर बुधवार को सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में अगली सुनवाई अब 20 नवंबर (शुक्रवार) को होगी।

जिला शासकीय अधिवक्ता (आपराधिक मामले) शिवराम सिंह तरकर ने बताया कि बुधवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश (द्वितीय) की अदालत में नन्दबाबा मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी दिल्ली निवासी फैजल खान की जमानत याचिका पर सुनवाई होनी थी। लेकिन इस मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण ‘केस डायरी’ के साथ हाजिर नहीं हो सके।

उन्होंने अदालत से अनुरोध किया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण पेश नहीं हो सकते हैं। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई 20 नवम्बर को निर्धारित की है।

भाषा सं

अविनाश

अविनाश