मध्यप्रदेश। श्योपुर में जावेद अंसारी नाम के एक शख्स ने सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल पेश किया है। बगवाज गांव के जावेद अंसारी ने अपनी कीमती ज़मीन. हनुमान मंदिर के नाम कर दिया है। दरअसल हनुमानजी के प्राचीन मंदिर के पास ज़मीन बहुत कम है. लिहाज़ा भक्त जावेद अंसारी की जमीन पर रूक जाते थे. जिसके चलते आये दिन दोनों पक्षों में विवाद होते रहता था. अब जावेद अंसारी ने पहल करते हुए अपनी कीमती जमीन मंदिर के नाम करने का फैसला किया है. प्रशासन ने जावेद की ज़मीन की मंदिर के नाम रजिस्ट्री करा दिया है। जावेद के इस कदम की आस-पास के लोग सराहना कर रहे हैं।