प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : शासनादेश जारी करने की मांग की
प्राथमिक शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र : शासनादेश जारी करने की मांग की
लखनऊ, सात जून (भाषा) उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने राज्य सरकार से पिछले महीने संपन्न पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 की चपेट में आने से जान गंवाने वाले 1600 से ज्यादा शिक्षकों के आश्रितों को योग्यतानुसार नौकरी देने के वादे को पूरा करने के लिए शासनादेश जारी करने की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष डॉक्टर दिनेश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सोमवार को लिखे पत्र में कहा है कि राज्य के बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने पिछले 24 और 25 मई को ट्वीट के जरिए घोषणा की थी कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कार्यरत जिन शिक्षकों की मृत्यु पंचायत चुनाव के दौरान कोविड-19 महामारी की चपेट में आने के कारण हुई है, उनके परिजन को योग्यतानुसार तृतीय श्रेणी में भी नियुक्ति दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मंत्री ने घोषणा की थी कि अब उन मृतक आश्रितों, जो बीएड, डीएलएड तथा टीईटी डिग्री धारक हैं, को अध्यापक के पदों पर तथा जो टीईटी उत्तीर्ण नहीं है लेकिन तृतीय श्रेणी में नियुक्त की अर्हता रखते हैं, उनको पद रिक्त ना होने की स्थिति में भी अधिसंख्य पदों पर तृतीय श्रेणी में नियुक्ति दी जाएगी।
शर्मा ने कहा कि मंत्री की इस घोषणा के दो हफ्ते हो गये हैं मगर इस सिलसिले में शासनादेश अभी तक जारी नहीं हुआ है, जिसकी वजह से मृतक शिक्षकों के आश्रितों को नियुक्त करने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी असमर्थता व्यक्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि इस सिलसिले में शासनादेश जारी करने का आदेश दें।
भाषा सलीम नेत्रपाल राजकुमार
राजकुमार

Facebook



