मऊ में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

मऊ में पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - October 4, 2020 / 12:04 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

मऊ,चार अक्‍टूबर ( भाषा) मऊ जिले की घोसी कोतवाली क्षेत्र के अमिला पुलिस चौकी के प्रभारी और अन्‍य पुलिसकर्मियों के खिलाफ संबंधित क्षेत्र के खनिघह बुद्धिपुरा निवासियों ने भ्रष्‍टाचार का आरोप लगाया है।

सैकड़ों की संख्‍या में लोगों ने रविवार को चौकी पर पहुंचकर घेराव किया और पुलिस कर्मियों को हटाने की मांग की।

ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस घटनाओं में कार्रवाई नहीं कर रही है। बुद्दीपुरा निवासी संजय पटेल पर माह भर पहले हुए जानलेवा हमले में रिपोर्ट दर्ज होने के बाद भी कोई कार्रवाई न होने से प्रदर्शनकारी आक्रोशित थे।

प्रदर्शन कर रही बुद्दीपुरा गांव की एक महिला ने बताया कि उसके पति की मौत के बाद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पुलिस पैसे लेकर अपराधियों को बचाने में जुटी हुई है।

घोसी के कोतवाल समर बहादुर सिंह ने बताया कि ” मामले में बातचीत करके प्रदर्शनकारियों को शांत करा दिया गया है। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने जो ज्ञापन दिया है उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्‍द धीरज

धीरज