रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा रद्द हो गया है। राहुल गांधी 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ दौरे पर आने वाले थे। राहुल सीतापुर में सभा करने वाले थे। लेकिन कर्नाटक चुनाव में व्यस्तता के कारण राहुल को 24 अप्रैल की तारीख में बदलाव करना पड़ा है। राहुल गांधी मई माह में छत्तीसगढ़ आ सकते हैं।
ये भी पढ़ें- किसे मिलेगी मध्यप्रदेश बीजेपी की कमान ? दोपहर बाद ऐलान
ये भी पढ़ें- सीधी के सोन नदी में गिरा बारातियों से भरा ट्रक, हादसे में 21 लोगों की मौत 18 जख्मी
#Breaking राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा टाला , कर्नाटक चुनाव में व्यस्त | #Chhattisgarh @RahulGandhi @BJP4CGState @INCChhattisgarh pic.twitter.com/bWN0z1j6Yk
— IBC24 (@IBC24News) April 18, 2018
गौरतलब है कि पिछले दिनों पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के साथ बैठक में राहुल गांधी को प्रदेश दौरे के लिए आमंत्रित किया गया था। इस बरस छत्तीसगढ़ में विधानसभा के चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पूरी ताकत लगा रही है।
वेब डेस्क, IBC24