डोंगरगढ़। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि पार्टी के घोषणा पत्र में सरकार बनने पर छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी का वादा है। आदिवासी इलाकों में ग्रामसभा को अधिकार दिए जाएंगे। कांग्रेस अध्यक्ष डोंगरगढ़ के कॉलेज मैदान में आमसभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान कांग्रेस प्रवेश करने वाले सतनामी समाज के गुरु बालदास भी मंच पर मौजूद थे।
राहुल गांधी ने कहा कि छत्तीसगढ़ गरीब नहीं है, मगर यहां की जनता गरीब है। जल, जंगल-जमीन खनिज छत्तीसगढ़ के पास है। केंद्र और राज्य की सरकार यहां का पैसा छीनकर 15 से 20 उद्योगपतियों को दे रही है। अब युवाओं को रोजगार देने की बात अब नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि साढ़े 4 साल में नरेंद्र मोदी ने साढ़े 3 लाख करोड़ 15 लोगों का कर्ज माफ कर दिया।
यह भी पढ़ें : हाईकोर्ट में असिस्टेंट डाटाएंट्री ऑपरेटर के 225 पदों पर भर्ती, जल्द करें आवेदन
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि 35 हजार करोड़ देश मे मनरेगा चलाने में लगता है। जबकि नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, विजय माल्या, ललित मोदी पैसा लेकर भाग गए। किसानों ने क्या गलती की है। उनका कर्जा माफ नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा, पीएम ने आज के भाषण में नोटबन्दी की बात नहीं की, गलती से कर देते तो भीड़ उन्हें मंच से भगा देती।
उन्होंन कहा कि नोटबंदी के दौरान लाइन में किसी अमीर आदमी को देखा क्या, लाइन में गरीब जनता लगी थी। हिंदुस्तान के सारे चोरों ने काला धन नरेंद्र मोदी की मदद से बदल दिया। उन्होंने प्रधामंत्री मोदी को चैलेंज किया कि वे छत्तीसगढ़ के मंच से मोदी नोटबन्दी की बात करके दिखा दें, जनता मजाक उड़ाएगी।
यह भी पढ़ें : नीतीश सरकार देगी ग्रेजुएट छात्राओं को 25-25 हजार रुपए, बिहार कैबिनेट की बैठक में निर्णय
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आएगी तो कर्ज माफ होगा। कर्नाटक और पंजाब फोन लगा लीजिए, वहां किसान का कर्ज माफ हुआ या नहीं। मैं नरेंद्र मोदी नहीं हूं, झूठे वादे नहीं करूंगा, कांग्रेस की सरकार आते ही हर किसान का कर्ज माफ होगा।