राहुल गांधी का बस्तर दौरा: बीजेपी पर साधा निशाना

राहुल गांधी का बस्तर दौरा: बीजेपी पर साधा निशाना

  •  
  • Publish Date - July 28, 2017 / 10:18 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:11 PM IST

जगदलपुर के मारकेल में कांग्रेस की जन अधिकार सभा में कांग्रेस उपाध्य राहुल गांधी ने केन्द्र और राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने जल, जंगल और जमीन के मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला और कहा कि बस्तर समेत देश में आदिवासी और मजदूर शोषण का शिकार हो रहा है. उसके पास जो कुछ है उसे छीना जा रहा है. राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस की सरकार भूमि अधिग्रहण बिल लाई थी. मजदूरों और गरीबों के लिए मनरेगा योजना लाई थी. लेकिन पीएम मोदी ने इसका मजाक उड़ाया. राहुल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता अब भाजपा सरकार को जान गई है और अब इस सरकार को उखाड़े फेंकेगी कार्यक्रम के दौरान छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी पी एल पुनिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल, टी एस सिंहदेव मौजूद रहे.